देहरादून, 22 जून।
निष्पक्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में बीते पांच वर्षों से जनहित के मुद्दों को निरंतर उठाते आ रहे डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म मुद्दा टीवी द्वारा अपनी स्थापना के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगर निगम सभागार, देहरादून में “उत्तराखंड शिरोमणि सम्मान–2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 50 विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की विशेष गरिमा उस समय और बढ़ गई जब किसान आंदोलन और पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ किसान नेता भोपाल सिंह चौधरी और सूचना के अधिकार के क्षेत्र में पारदर्शिता की अलख जगाने वाले युवा आरटीआई कार्यकर्ता एवं माधवी फाउंडेशन अध्यक्ष पीयूष जोशी को “उत्तराखंड शिरोमणि सम्मान” से सम्मानित किया गया।
समारोह में सम्मानित हुए वरिष्ठ किसान नेता भोपाल सिंह चौधरी किसान मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रकृति पर्यावरण संस्थान के अध्यक्ष हैं। वे उत्तराखंड समेत देशभर में किसान आंदोलनों, प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और ग्रामीण जीवनशैली को सशक्त बनाने हेतु वर्षों से संघर्षरत हैं। दिल्ली, लखनऊ, रामनगर और देहरादून सहित विभिन्न स्थानों पर उन्होंने शांतिपूर्ण किसान रैलियों का नेतृत्व किया और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए। उत्तराखंड की जलवायु व मिट्टी के अनुकूल खेती के लिए उनके प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। वे पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यावरणीय न्याय की आवाज़ भी समय-समय पर बुलंद करते रहे हैं।
वहीं, हल्दूचौड़ (लालकुआं) के रहने वाले युवा सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी को सूचना के अधिकार अधिनियम (RTI) के तहत उत्तराखंड में सरकारी जवाबदेही और पारदर्शिता को लेकर किए गए सक्रिय अभियानों, ग्रामीण हितों की पैरवी, शिक्षा, स्वास्थ्य, खनन, आवारा पशु संकट जैसे मुद्दों पर संघर्ष और माधवी फाउंडेशन के माध्यम से जनकल्याणकारी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कोविड महामारी के दौरान उन्होंने अपनी संस्था के माध्यम से करीब 10,000 जरूरतमंद परिवारों तक राशन, दवाइयाँ और आवश्यक सेवाएं पहुँचाईं। RTI एक्टिविस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वे राज्य में सशक्त लोकजवाबदेही की मांग कर रहे हैं व उनके प्रयासों से ही उत्तराखंड में आरटीआई ऑनलाइन हो पाई है। उत्तराखंड हाईकोर्ट, मानवाधिकार आयोग और विभिन्न सरकारी विभागों में उनकी जनहित अपीलों व आरटीआई याचिकाओं ने शासन को गंभीरता से कार्रवाई के लिए विवश किया है।

मुद्दा टीवी के संस्थापक और प्रधान संपादक देवेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान उन सभी लोगों का है जो अपने कार्यों से समाज को नई दिशा दे रहे हैं। उनका उद्देश्य रहा है कि पत्रकारिता केवल खबर तक सीमित न रहे, बल्कि समाज के दबे–कुचले वर्गों की आवाज़ बने।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत थे। अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश टंडन, देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, राजपुर रोड विधायक खजान दास और देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने मुद्दा टीवी की निष्पक्ष पत्रकारिता को उत्तराखंड की जनभावनाओं की सच्ची आवाज़ बताते हुए मंच के पांच वर्ष पूरे होने पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bank Details

Account Holder Name : PRAKRITI PARYAVARAN SANSTHAN
Bank Name : Punjab National Bank
IFSC Code : PUNB0085400
Account Number : 0854002100015567
Branch Address : SRINAGAR (Pauri Garhwal) Uttarakhand

Donate Us

Bank Details

Account Holder Name : PRAKRITI PARYAVARAN SANSTHAN
Bank Name : Punjab National Bank
IFSC Code : PUNB0085400
Account Number : 0854002100015567
Branch Address : SRINAGAR (Pauri Garhwal) Uttarakhand